
सोमवार की रात शासन ने प्रदेश के 16 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बार आईजी कुमाऊँ मंडल की जिम्मेदारी महिला आईपीएस अधिकारी रिधिम अग्रवाल को सौंप गई है। योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक बनाया गया है। जबकि आईजी अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ की कमान दी गई है।

अनंत शंकर ताकवाले अब आईजी प्रशिक्षण और एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात बनाया गया है। सुरजीत सिंह पवार को अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी, अरुणा भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी, जगदीश चंद्र आर्य को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, लोकजीत सिंह को एसपी यातायात देहरादून बनाया गया है। स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है।

वही दूसरी तरफ 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। हरिद्वार नगर आयुक्त वरुण चौधरी को हटाकर अब आईएएस नंदन कुमार को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है।