
धर्मनगरी से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आयी है। यहां रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से लापता चार साल की मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। माना जा रहा है कि मासूम के साथ दरिंदगी भी हुई है, जिसका पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने वारदात के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में झुग्गी डालकर रहने वाले एक व्यक्ति ने चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि 13 मई को उसकी चार साल की मासूम बेटी लापता है। पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू की। शुक्रवार सुबह पिता खुद अपनी बेटी का शव लेकर पुलिस के पास पहुंचा।
पिता ने पुलिस को जानकारी दी की बेटी को ढूंढते हुए मनसा देवी मंदिर टनल में एक कोने में बेटी का शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया गला घोटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि मासूम दरिंदगी का शिकार हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद की इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम में ही मौत की वजह सामने आ सकेगी। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।