
भगवानपुर । कस्बे स्थित आर. एन. आई. इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर निदेशक योगराज सिंह सैनी ने किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक मेहनत करनी चाहिए। विद्यालय जीवन महत्वपूर्ण है। विद्यार्थियों का भविष्य यहीं से सुनहरा बनता है। जीवन में कुछ भी हासिल करने से पूर्व सोचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा है। शिक्षक केवल मार्गदर्शक होता है, विद्यार्थी उनके बताए मार्गों का अनुशरण करें ताकि आप जीवन के उच्च पदों पर आसीन हो सकें। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षा हेतु पूरे मनोयोग से कड़ी मेहनत करनी चाहिए एवं माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राजीव सैनी द्वारा किया गया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार, अशोक कंडवाल, ऋषि पाल सिंह, आराधना राणा, मांगेराम उर्फ नीटू, प्रेमचंद, बासुदेव, ललित गर्ग, राजेश चंद्र, कुमारी चारू, दिवीता, मनीषा आदि मौजूद रहे।