
ग्राहक बन चोरी की घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
धर्मनगरी हरिद्वार में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े ग्राहक बनकर दुकानों में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। कनखल थाना क्षेत्र में एक सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर आये दो महिला और एक पुरुष सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्राहक बनकर आई महिलाओं द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार बताया कि दो महिला और एक पुरुष हरिद्वार के सप्रीय विहार कनखल में सर्राफा की दुकान में ग्राहक बनकर गहने खरीदने के बहाने आए और सोने की चेन दिखाने को कहा जैसे ही दुकानदार ने चेन दिखाई। इसी बीच उन्होंने सोने की एक चेन पर हाथ साफ कर दिया। दुकान का मालिक अपने बेटे को दुकान पर बिठाकर गया था। जब वह दुकान पर आया तो पता चला की सोने की एक चेन गायब हो गई है। इसकी शिकायत उनके द्वारा कंकर थाने में दर्ज कराई गई है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।