
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि सलेमपुर चौक से जमालपुर जाने वाली नहर पटरी के पास दो व्यक्तियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। जिसमें तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियों के पास से स्मैक बरामद हुई। सख्ताई से पूछताछ करने के बाद आरोपियों की निशानदेही पर सरगना राजा को स्मैक व तराजू के साथ गिरफ्तार किया।तीनों अभियुक्त गणों से पूछताछ में उनके द्वारा बरेली निवासी एक अन्य व्यक्ति का नाम बताया गया है, जहां से यह लोग स्मैक लाए थे। उक्त व्यक्ति के संबंध में भी जानकारी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।