
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के समय एक खास और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में इसे जगह दी गई है। उत्तराखंड को वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा प्रोविजनल प्रमाणपत्र भी मिला है। जब पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे पर थे कुमाऊं के छोलिया और झोड़ा लोक नृत्य के ढोल दमाऊं लोक वाद्यों के साथ की गई प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है।प्रदेश के पिथौरागढ़ में समुद्र सतह से 5338 फीट की ऊंचाई पर गत बीते गुरुवार को संस्कृति विभाग की तरफ से क्रायक्रम आयोजित हुआ था जिसमें तीन हजार लोक कलाकारों ने अपने पारम्परिक वेशभूषा व लोकगीतों का प्रदर्शन किया था।पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों से छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दल के इन कलाकारों की सुन्दर प्रस्तुति से विश्व का ध्यान राज्य की ऐतिहासिक और समृद्धशाली लोक सांस्कृतिक विरासत की तरफ मुड़ा । आपको बतादें कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर थे तो छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दलों के लोक कलाकार अपने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों से सजकर प्रदर्शन करने आए थे। राज्य की लोक विरासत को इतने करीब से देखकर पीएम मोदी भी काफी उत्साहित और खुश हुए थे। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का प्रोविजनल प्रमाणपत्र संस्कृति विभाग को मिला है।