मुंबई के मलाड इलाके से एक हैरान कर देना वाली घटना निकलकर आई है जिसमें एक डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के अंदर इंसान की उंगली का टुकड़ा पाया गया। जिसे देखकर डॉक्टर घबरा गया और मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज की साथ ही पुलिस ने आइसक्रीम ब्रांड युम्मो के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। इस मामले में गाजियाबाद कनेक्शन निकला है।
बतादें कि आइसक्रीम के रैपर के साथ मलाड पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा। रैपर पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 11 मई, 2024 और एक्सपायरी डेट 10 मई, 2025 लिखी थी। प्रोडक्ट गाजियाबाद में लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया था। पुलिस यह जानकारी इकठ्ठा करने में लगी हुई कि आखिर इंसान की ऊँगली इसमें आई कैसे ? डॉक्टर ने बताया यही कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है। टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह भी तलाश रहे हैं कि आखिर आइसक्रीम में यह टुकड़ा आया कहां से?