
राजधानी देहरादून के साथ ही पूरा उत्तराखंड इस समय साइबर ठगी की चपेट में आया हुआ है। राज्य में शायद ही कोई दिन बचा है कि जब साइबर ठगी के चार-पांच मामले नहीं निकल रहे हैं। इस साल औसतन रोजाना एक मामला आई एक्ट के तहत दर्ज किया है। भी तक तो पहले शहरी क्षेत्रों में मामलें सामने आते थे, लेकिन अब पहाड़ों में भी साइबर ठगों के हाथ पहुँच चुके हैं। इस साल अभी तक 437 मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि, वर्ष 2022 में 559 साइबर ठगी के मामले दर्ज हुए थे। अभी जो आंकड़ा सामने आया है कि उसके अनुसार राजधानी देहरादून में ही 1500 से अधिक शिकायत साइबर ठगी के और जिनमें 1142 शिकायतों का निस्तारण हो चुका है जबकि 405 मामले लंबित हैं।ऑनलाइन जॉब के लिए किसी भी वेबसाइट या लिंक आदि का प्रयोग न करें। ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन करने से पूर्व कंपनी की साइट का पूरी तरह से वेरिफिकेशन करें।