
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में आज घने कोहरे और शीत दिवस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में सर्दी का सितम फिलहाल जारी रहेगा। शीत दिवस के अलर्ट के चलते आज उधम सिंह नगर में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है।
25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड में 25 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। इसके बाद पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना है। उत्तराखंड में घने कोहरे और पाला पड़ने के कारण तापमान में गिरावट आ रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी से मौसम खुलने की उम्मीद है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तेज धूप निकल रही है। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड के कारण लोग जल्दी अपने घरों में कैद हो रहे हैं।