उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भारत के जाने-माने पत्रकार ,लेखक साहित्यकार ,विद्वान और हिंदी के लिए लड़ने वाले महा योद्धा, वैश्विक कूटनीतिज्ञ डॉक्टर वेद प्रताप वैदिक के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है ।
उन्होंने डॉ वेद प्रताप वैदिक को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा है कि उनके निधन से हिंदी जगत को और खास तौर पर पत्रकारिता के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है ।उन्होंने कहा वे भारत के श्रेष्ठतम विद्वानों में से एक थे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से हिंदी भाषा के इतिहास का एक चमकदार अध्याय समाप्त हो गया है।