
देहरादून की विजिलेेंस की टीम ने तहसील हरिद्वार पहुंचकर महिला पटवारी के निजी सहायक को साढे चार हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसको अपने साथ देहरादून लेकर रवाना हो गयी। विजिलेंस टीम की छापेमारी से तहसील हरिद्वार में हड़कम्प मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा सतर्कता विभाग देहरादून को फोन पर शिकायत की थी कि उसके द्वारा खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया गया था, जिसके दाखिल खारिज कराने के सम्बन्ध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था।
आरोप हैं कि महिला पटवारी द्वारा रखे गये निजी सहायक अनुज कुमार द्वारा काम करने के एवज में साढे चार हजार की डिमांड की है, लेकिन वह पैसा देना नहीं चाहता है। बल्कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही चाहता है। शिकायतकर्त्ता की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने तहसील हरिद्वार पहुंचकर महिला पटवारी के निजी सहायक को साढे हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।