
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गैस्ट लैक्चर के लिये डॉ प्रविन्द्र कुमार को संस्थान में आमंत्रित किया गया। डॉ प्रविन्द्र ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा सतम्भ माना जाता है। क्योंकि यह लोगों के विचारों को प्रभावित या परिवर्तित करने में अहम भुमिका निभाता है। लेकिन यह ध्यान रखने की भी जरूरत है कि पत्रकारिता निष्पक्ष रहे।
उन्होंने बताया कि हर साल 3 मई को पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, भारत में प्रैस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान की अनुच्छेद 19 में भारतीयों को दी गयी अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य प्रैस यानी मीडिया की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाये रखने और उसका सम्मान करने व प्रतिबद्धता की बात भी करता है।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ प्रशांत गौरव ने कहा कि लोकतंत्र के मुल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है इसीलिए विश्व के तमाम देशों की सरकारों को पत्रकारिता से जुडे लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की छात्रा नीकिता मौर्य व ईशा खुराना ने किया।
इस अवसर पर डॉ तृप्ति अग्रवाल, डॉ सुशील कुमार, सुनिती त्यागी, रितु मोदी, वन्दना, डॉ शिवानी, मेहुल आदि शिक्षक मौजूद रहे।