चार माह पहले जिला कारागार रोशनाबाद से फरार हुआ बंदी पंकज देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश प्रवीण बाल्मीकि गैंग का शूटर है।
अभियुक्त पंकज बाल्मिकी पुत्र मगनलाल निवासी इस्माइल पुर, कोतवाली लक्सर का रहने वाला है। वह चार माह पहले बंदी रामकुमार के साथ जेल से फरार हो गया था। रामकुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। देर रात यह मुठभेड़ सेक्टर दो काली मंदिर तिराहे के पास हुई। मुठभेड़ में कोतवाली रानीपुर पुलिस के अलावा कोतवाली ज्वालापुर और एसओजी की टीम शामिल रही।