प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा भी नजर आया है। दरअसल नैनी थाना क्षेत्र के लेप्रोसी चौराहे पर सुबह से धूप में बेर बेचने के लिए बैठी बुज़ुर्ग महिला के बेर कोई खरीद नहीं रहा था। वहां पर तैनात नैनी थाने के दरोगा ये नज़ारा सुबह से ही देख रहे थे। शाम को उन्होंने बुज़ुर्ग महिला के पूरे बेर खरीद कर श्रद्धांलुओं में बाँट दिए। पुलिस के इस मित्र चेहरे को देख श्रद्धालुओं ने पुलिस की तारीफ की।
Related Stories
February 5, 2025