
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व अध्यक्ष विनित अग्रवाल ने नगर निगम मेयर अनिता शर्मा व मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर पुराने टिबड़ी रेलवे फाटक के पास बनाए गए अंडरपास में पथ प्रकाश व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अशोक अग्रवाल ने कहा कि
अंडरपास से बड़ी संख्या में वाहन आते जाते हैं। अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण रात के समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अंधेरे के चलते महिलाआंे व बच्चों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बना हुआ है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत अंडरपास में व उसके दोनों और स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था की जाए तथा साईन बोर्ड लगाए जाएं। जिससे रात के समय आवागमन में लोगों को सुविधा मिल सके। ज्ञापन देने वालों में माध्विक मित्तल, महावीर प्रसाद मित्तल भी शामिल रहे।