विशेष अतिथि होंगी Mrs Uttarakhand रिदम शर्मा
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में फैशन, आत्मविश्वास और प्रतिभा का एक भव्य उत्सव आयोजित होने जा रहा है।
“दून ग्लैम गर्ल” (Miss & Mrs Doon Glam Contest) का आयोजन 8 मार्च 2026 को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।
यह कार्यक्रम MAX Healthcare द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि आयोजन की पूरी जिम्मेदारी Akaaya Events संभाल रहा है।
इस आयोजन का उद्देश्य—महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना और उनके व्यक्तित्व को निखारने का अवसर उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी Mrs Uttarakhand रिदम शर्मा, जो बतौर विशेष अतिथि (Special Guest) उपस्थित रहेंगी। आत्मविश्वास और गरिमामयी व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध रिदम शर्मा की मौजूदगी प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्रेरित करेगी।
इसके साथ ही Miss Uttarakhand 2025 की प्रथम रनर-अप वैष्णवी लोहानी भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी।
“दून ग्लैम गर्ल” प्रतियोगिता में रैंप वॉक और फैशन के साथ-साथ लाइव परफॉर्मेंस, इंटरेक्टिव गेम्स, ग्रैंड ब्यूटी पेजेंट, आर्ट वर्कशॉप, फाइन आर्ट एग्ज़िबिशन, लकी ड्रॉ व गिफ्ट्स, फोटो सेशन और अवॉर्ड सेरेमनी जैसे कई रोचक आकर्षण शामिल होंगे।
यह बहुआयामी कार्यक्रम प्रतिभागियों को अपनी पहचान बनाने, अपनी कला को प्रदर्शित करने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए:
Website: https://doon-glam-girl.preview.emergentagent.com/
info@akaayaevents.com
(+91) 9899861888
