
जब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से एक सवाल किया गया कि उत्तराखंड सरकार क्या कर रही है, ताकि निवेशक इस राज्य को भी गंभीरता से लें? इसके जवाब में सतपाल महाराज ने कहा कि पांच हजार से ज्यादा होम स्टे राज्य में बने हैं इस वक्त। चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धांलओं कि संख्या बढ़ी है। हम तैयारी में जुटे हैं और आगामी समय में बड़े-बड़े निवेशक प्रदेश में आएँगे। जिससे राज्य के लोगों को फायदा हो। आने वाले समय में हमारी तैयारी को देख सकेंगे। जल्द बड़े निवेशक उत्तराखंड में निवेश करेंगे। हम प्लास्टिक को रिसाइकिल करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।