
स्विट्जरलैंड घुम्मी-घुम्मी करने गए एक महानुभाव का मोबाइल बिल 1.19 करोड़ रुपये आया है. इतना ही नहीं मोबाइल कंपनी ने भी इसको एकदम सही बताया है. कंपनी के मुताबिक यूजर ने इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान जमकर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल किया. सवाल कि फिर हुआ क्या. वही तो कहानी है गुरु.पिछली बार आपने अपने मोबाइल का कितना बिल पे किया था? 399 रुपये, 499 रुपये, 799 रुपये या हद से हद 1499 रुपये. इससे ज्यादा होने के चांस तकरीबन नहीं के बराबर हैं. क्योंकि हमारे देश में मोबाइल प्लान काफी किफायती हैं. 500 रुपये से कम में महीने भर के लिए 75 जीबी डेटा, अनलिमेटेड कॉलिंग और SMS का प्रबंध हो जाता है. मगर कल्पना कीजिए कि फोन का बिल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा आए तो! पता है आप कहोगे भईया क्यों पुरानी कहानी फिर बता रहे. पता है हमें कि विराट कोहली का बिल एक बार ऐसा ही कुछ आया था.