
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का समान नागरिक संहिता पर दलित समाज करेगा जोरदार अभिनंदन,
30000 से ज्यादा लोगों के भाग लेने की संभावना,
रैली स्थल को भीमराव अंबेडकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कटवेज से सजाया गया,
मुख्यमंत्री की धामी की दलित समाज में बढ़ेगी पेठ,
पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के बीएचईएल में स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे इस जनसभा का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर महामंच द्वारा किया जा रहा है इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर अभिनंदन किया जाएगा। करीबन 30,000 लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। जिसमें अधिकांश दलित वर्ग के लोग रहेंगे।यह अब तक की मुख्यमंत्री की हरिद्वार में आयोजित सबसे बड़ी जनसभा होगी। जनसभा के आयोजन कर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करके संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह रैली उत्तराखंड की राजनीति को एक नई दिशा देगी क्योंकि पहली बार उत्तराखंड में भाजपा की इस सभा में दलित वर्ग बड़ी तादाद में जुड़ेंगे। इस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा की दलित वर्ग में जबरदस्त पेठ बनाने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करके राज्य को विश्व में चर्चा का विषय बनाया है और उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य है जहां पर समान नागरिक संहिता पहली बार लागू हुई है और पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य बना है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है इससे मुख्यमंत्री का कद राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री के रैली स्थल को बड़े-बड़े बैनर लगाकर सजाया गया है। भेल के हेलीपैड से लेकर सभा स्थल केंद्रीय विद्यालय तक दोनों और बड़े-बड़े तोरण द्वार लगाए गए हैं और उसके अलावा सड़क के दोनों और संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कट वेज लगाए गए हैं और पंडाल में 30,000 से ज्यादा कुर्सियां बिछाई गई हैं। पंडाल में डॉ भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो और कट वेज के अलावा भगवान रविदास,आदि कवि वाल्मीकि,सविता अंबेडकर तथा कई महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं।मंच पर केवल दो कुर्सी बिछाई गई हैं,एक कुर्सी में मुख्यमंत्री बैठेंगे जबकि दूसरी कुर्सी में दलित समाज के एक संत बैठेंगे। पूरे हरिद्वार जनपद से दलित वर्ग के लोग बड़ी तादाद में रैली में आएंगे। जिसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है।

यह रैली मुख्यमंत्री का राजनीतिक कद और ऊंचा करेगी और मुख्यमंत्री के बारे में राजनीतिक विशेषज्ञ डॉक्टर अवनीत कुमार घिल्डियाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करके पूरे देश में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया है और भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर आयोजित हरिद्वार की रैली उत्तराखंड की राजनीति की दशा और दिशा को बदलेगी और मुख्यमंत्री वास्तव में भाजपा के एक ऐसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं जिनकी छवि सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की है और हिंदुओं पर उनकी जबर्दस्त पकड़ हुई है।
