भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने यह बजट संतुलित, समावेशी तथा विकासोन्मुखी है। यह बजट गांव, गरीब, किसान, शोषित, वंचित, नारी शक्ति तथा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख किया गया है। किसानों के समग्र विकास के लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बजट को सर्वहितकारी बताते हुए प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का आभार जताया।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा दी गई है। इसे 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी किसान अब 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे।