हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड़ पर शराबियो द्वारा खुले में शराब का सेवन किया जाना आम बात हो गई है ये वो जगह है जहाँ से बीट चौकी महज़ 20 कदम की दूरी पर है जहाँ पर हमेशा 5 से 10 पुलिस वाले ड्यूटी देते है । इसके बाद भी शराबियो की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की कही भी गाड़ी लगा कर खुले में शराब पीते है और इनका भरपूर साथ देते है वहा के ढाबे और फ़ास्ट फ़ूड की रेडी वाले । आज एक ऐसा ही मामला देखने को मिला । एक मेडिकल स्टोर के सामने गाड़ी में बैठ के खुले में शराब का सेवन करते कुछ गुरुकुल के स्टूडेंट और उनके दोस्तों को जब एक दुकानदार ने मना किया तो वो लड़के अपनी धौस दिखाते हुए दुकानदार को मारने के लिए दौड़े जब दुकानदार नही पकड़ में आया तो अपनी गाड़ी से उसकी बाइक को तोड़ दिया । जब इस घटना का विरोध बाकी व्यापारियों ने किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई । मामले को बढ़ता देख सूचना पर पुलिस भी वह पहुच गई ।वहा की कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी को पुलिस के सामने उन लड़कों ने मारने की धमकी दी । जब मीडिया कर्मी वहा की कवरेज कर रहे थे तो एक शराबी ने ये तक कह दिया कि तेरे पे जो होता हो लिख ले मेरा कोई कुछ नही कर सकता।
Related Stories
December 18, 2024