
देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे के ग्रीन फील्ड में कुल 34 नए पुल तैयार किए जायेगे। सबसे बड़ा पुल यमुना नदी पर बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई 1.2 किमी रहेगी। इससे पुराने पुल पर लगने वाला जाम से निजात मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि ग्रीन फील्ड में 12 किमी सर्विस लेन होगी, जो आसपास के गांवों को नए हाईवे से कनेक्ट करेंगी।
क्रैश बैरियर के साथ हाईवे पर फुटपाथ और चमचमाती लाइटें इंस्टॉल होंगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ 45 किमी इस मार्ग का निर्माण दो पैकेज में किया जा रहा है। एक पैकेज में काम चल रहा है, जबकि दूसरे पैकेज में तीन दिन बाद 15 अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा। लंबी दूरी कम समय और सुरक्षित तरीके से पूरी कर सकें।
45 किमी फोरलेन सड़क पर जहां एक पैकेज में 20 और दूसरे पैकेज में 14 कुल 34 नए पुल बनाए जाएंगे, वहीं ग्रामीण सड़कों को कनेक्ट करने के लिए 10 अंडर पास (वीयूपी) बनाए जाएंगे।