कड़ाके के सर्दी के बीच राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह कई स्थानों पर घने कोहरे ने दस्तक दी। कोहरे के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में घने कोहरे के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि जनवरी माह में इस बार अब तक का यह सबसे अधिक घना कोहरा है। कोहरे के कारण हवाई अड्डा, राजमार्ग एवं रेलवे मार्ग भी प्रभावित हो रहे हैं। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह वाहन चलाते समय फॉग लाइट्स का उपयोग करें।
Related Stories
January 25, 2025