
डीपीएस रानीपुर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनके द्वारा किए गए त्याग व बलिदान को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन का भी आयोजन किया गया। इस दौड़ का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे व नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित व जागरुक करते हुए मोटापा, तनाव, चिंता जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए प्रेरित करना था।
सुबह साढ़े सात बजे प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा द्वारा विद्यालय के गेट न.1 से सभीे धावकों को हरी झण्डी दिखाकर (फिट इण्डिया फ्रीडम रन) दौड़ का शुभारम्भ किया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।