
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने डिजिटल मुद्रा – ‘डिजिटल रुपया’ को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। आरबीआई ने कहा है कि वह एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपये (e₹-R) के लिए पहली खेप लॉन्च करेगी। E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। यह कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा। आरबीआई ने यह भी बताया कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी होते हैं।रिज़र्व बैंक ने 01 दिसंबर, 2022 को खुदरा डिजिटल रुपये का पहला पायलट लॉन्च किया है। इससे पूर्व आरबीआई ने 31 अक्टूबर, 2022 की एक प्रेस विज्ञप्ति में आशंका जताई है। ई डिजिटल रुपया एक टोकन के रूप में लीगल टेंडर होगा।
आपको बतादें कि उपयोगकर्ता बैंकों की तरफ से उपलब्ध कराए गए एप के जरिए इसे खरीद सकेंगे और अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित कर पाएंगे। व्यक्ति से व्यक्ति और व्यक्ति व व्यापारियों के बीच लेनदेन हो सकेगा। मर्चेंट स्टोर पर लगे क्यूआर कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान किया जा सकता है.