
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह जनहित के कार्यों को कितनी गंभीरता से लेकर उसका समाधान कराते हैं इसका जीता जागता उदाहरण गुरूवार को देखने को मिला। उनके कार्यालय में अपने क्षेत्र में सीसी रोड बनाए जाने की मांग को लेकर पहुंची पार्षद को जल्द ही रास्ता बनवाए जाने का आश्वासन दे दिया। यही नहीं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने इस संबंध में एक बैठक भी बुला ली। जिसमें सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गए। बताया गया कि जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बतादें वार्ड 35 से कांग्रेस सभासद अंजू आज अपने क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से मिली।
पार्षद अंजू का कहना है कि उनके वार्ड में नाले का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, पानी की लाइन भी डल गई है। लेकिन अभी तक खोदी गई सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। सड़क न बनने से उनके वार्ड के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने पार्षद से मांग पत्र लेकर आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पार्षद का कहना है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान नाला और सड़क निर्माण कराए जाने का वादा जनता से किया था। अब जनता ने उन्हें जीता दिया है तो उनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए जो वादे किये थे उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराना है।