केदारनाथ में भीड़ प्रबंधन के साथ ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर पाए जिसके लिए बीकेटीसी ने बाल भोग और शृंगार दर्शन के समय में बदलाव किया है । अब धाम में बाबा केदार को बाल भोग दोपहर 12 बजे लगाया जा रहा है और एक बजे से भक्तों को शृंगार दर्शन कराए जा रहे हैं। अन्य दिनों में बाबा को दोपहर दो बजे बाद बाल भोग लगता है और इसके बाद पांच बजे से शृंगार दर्शन कराए जाते थे। कोरोनाकाल के बाद यह पहला मौका है, जब बाबा केदार के बाल भोग का समय बदला गया है।
धाम में बीकेटीसी ने अधिकाधिक भक्तों के दर्शन को लेकर भगवान केदारनाथ के बाल भोग और शृंगार दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है। शाम 7 बजे सांयकालीन आरती के बाद भी रात 10.30 बजे से भक्त शृंगार दर्शन कर रहे हैं। इसके बाद रात 11 से सुबह 5 बजे तक भगवान केदारनाथ की विशेष पूजाएं की जा रही है। इसके बाद सुबह पांच से दोपहर 12 बजे तक भक्तों को धर्म दर्शन कराया जा रहा है। चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ धाम में 6.27 लाख श्रद्वालु दर्शन कर चुके हैं।
Related Stories
जिलाधिकारी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण
1 min read
December 7, 2024