
शिवालिक नगर स्थित संस्कार स्कूल मैं स्वतंत्रता दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम मैं प्री नर्सरी से 5th कक्षा के बच्चो ने देशभक्ति के गानों पर डांस स्किट स्पीच ने सबका मान मोह लिया । साथ ही छोटे बच्चो ने अलग अलग पैट्रिटोटिक लीडर्स बनाकर रैंप वाक किया। । संस्कार स्कूल के प्रधानाध्यिका गीतिका अरोरा ने सभी बच्चो की प्रशंसा करते हुए प्रोहत्षित किया । संस्कार के डायरेक्टर राजीव अरोड़ा ने सभी अतिथियों का मोमेंटो देकर अभिवादन किया और प्रधानाध्यिका गीतिका अरोरा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करा ।


