ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस सेवा का इंतज़ार खत्म हो ही गया इसी माह से अब ये बड़ी सहूलियत का लाभ मरीज़ उठा सकेंगे। इसका पहले व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। गौरतलब है कि 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस के संचालन करने का ऐलान किया था।
हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार 50-50 फीसदी की साझेदारी में होना है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, उत्तराखंड प्रदेश सरकार व एम्स प्रशासन के बीच ऑनलाइन बैठक रखी गई थी जिसमें हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने पर बातचीत की गई थी। अब नवंबर माह के अंत तक इस सेवा के शुरू किए जाने का फैसला हुआ है। अब बताया जा रहा है कि आगामी 15 नवंबर तक हेली एंबुलेंस असेंबल होकर एम्स को उपलब्ध हो जाएगी। यहां कुछ दिन के व्यावहारिक प्रशिक्षण होने के बाद महीने के आखिरी में सेवा शुरू कर दी जाएगी। एक महीने में 45 घायलों और मरीजों को निशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराएगी। हेली एंबुलेंस पूरे उत्तराखंड के साथ उत्तरप्रदेश के 100 किमी के दायरे में सेवा मुहैया कराएगी।