
रोडवेज बस स्टैझड के पास सोमवार को बीटीसी परिसर ऋषिकेश में खड़ी बसों में आग लगने से वहां हडकंप मच गया। आग लगते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। आग की ऊंची लपटे उठता देख हर कोई डर गया। आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड का दी गई। सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया गया कि जहां बसें खड़ी थीं वहां बसों की बॉडी में वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु प्रयास असफल रहे। तत्काल मामले की जानकारी दमकल व पुलिस को दी गई। आग लगते ही आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनो बसें जलकर राख हो गयीं।