
आज गुरूवार को गंगोत्री हाईवे डबरानी में भारी भूस्खलन हुआ हैं जहां आवाजाही ठप हो गई है। यहां अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी। चट्टान के हाईवे पर आने से हाईवे पर भी दरारें आ गयीं हैं । खबर मिलते ही बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ हाईवे को खोलने के काम में जुट गई है।
आज गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया। सकी जद में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है।