
हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व रिटायर्ड प्रोफेसर पीएस चौहान का निधन समाज के लिए अपूणीय क्षति है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर पीएस चौहान जी के ज्ञान का दीपक हमेशा प्रज्जवलित रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएस चौहान का निधन पत्रकारिता जगत एवं समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, नई युवा पीढ़ी उनके आर्दशों का अनुसरण करेगी। उन्होंने माँ गंगा से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
कार्य के प्रति स्व. चौहान जी का जूनून का आंकलन कुछ ऐसे कर सकते हैं कि प्रोफेसर पीएस चौहान 87 साल की आयु में भी सक्रिय पत्रकारिता करते रहे। उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष रहते हुए पत्रकारों के हितों की रक्षा की। पत्रकारों के लिए चिंतन करना और अनुशासन में रहकर सिद्धांतों की पत्रकारिता को बल दिया। एसएमजेएन कॉलेज में प्राचार्य के पद पर रहने के दौरान कॉलेज को नई ऊंचाईयां प्रदान की।