हरिद्वार शहर में यातायात डायवर्जन नो-एन्ट्री और पार्किंग एवं रूट प्लान
1- सिंहद्वार चौक/ दुर्गा चौक/आर्यनगर चौक/ ऊंचापुल तथा शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को रेलवे अण्डरपास से पहले रेलवे प्लेट फार्म में पार्क किया जायेगा।
2- शिवालिक नगर / भगतसिंह चौक / सैक्टर-02 बैरियर की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को ज्वालापुर इण्टर कॉलेज की पार्किंग पार्क किया जायेगा।
3- हरिलोक तथा सराय की तरफ से आने वाले वाहनों को रेगुलेटर पुल से बांयी तरफ नहर पटरी वाले मार्ग के बांये खाली पड़े मैदान में पार्क किया जायेगा।
4- दुर्गा चौक की तरफ से आने वाले दुपहिया वाहनों को रेल चौकी के सामने भाईचारा होटल के पास बनी पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
5- रेल चौकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढने पर समस्त वाहनों का प्रवेष प्रतिबन्धित किया जायेगा।
6- वाल्मिकी चौक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित किया जायेगा।
7- दूधाधारी की तरफ से भीमगौड़ा की ओर आने वाले आटो/बिक्रम/ई-
रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सूखी नदी तिराहे से बांये करपात्री चौक होते हुए वापस भेजा जायेगा।
8- वेद निकेतन आश्रम तिराहे से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो / विक्रम व ई-रिक्शा हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा एवं चौपहिया वाहनों को सूखी नदी पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
9-पन्तद्वीप पार्किंग निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर की तरफ ऑटो/बिक्रम/ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
नोटः-
1.सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश समय 08.00 बजे से 22.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।
2.हरिलोक तिराहा/जटवाड़ा पुल से सेक्टर 02 बैरियर तक सभी भारी वाहनों का प्रवेश समय 08.00 बजे से 22.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।