देहरादून स्थित गुरुद्वारा श्री हरिकिशन साहिब पटेल नगर में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने श्री हरिकिशन साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व में सम्मिलित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने इस पावन पर्व पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की”श्री हरिकिशन साहिब जी के जीवन और उनके उपदेश हमें सच्चाई, सेवा और समर्पण की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनका जीवन हमारे लिए सदैव एक आदर्श रहेगा।”
उन्होंने श्री हरिकिशन साहिब जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “गुरुद्वारा श्री हरिकिशन साहिब जी की शिक्षाएँ और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें एकजुट होकर समाज सेवा करने की प्रेरणा देते हैं।”
इस पावन पर्व पर गुरुद्वारा में महा कीर्तन पर भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने मिलकर श्री हरिकिशन साहिब जी के उपदेशों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कैंट विधायक सविता कपूर,गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार
सरदार हरमोहिंदर सिंह , रमनप्रीत सिंह , दिलबाग सिंह आदि मौजूद रहे।