वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में सघन चेकिंग अभियान, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त आदेशों के अनुपालन के क्रम में पिरान कलियर पुलिस द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत में नहर पटरी किनारे बैठ कर नशा करने वाले 04 व्यक्तिओं का चालान 81 पु0एक्ट किया गया व बिना नंबर प्लेट व अपूर्ण दस्तावेज के 11 वाहनों को। सीज किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलवर नेगी, उ0नि0 उमेश कुमार, उ0 नि प हेमदत्त भरद्वाज, म0उ0नि0 एकता ममगई, अ0उ0 नि0 इमामुद्दीन, अ0उ0नि0 रामअवतार, हे0कां0 अलियास अली, हे0कां0 संजय रावत, कां0 अमित कुमार, कां0 वसीम, कां0 जितेंद्र शामिल रहे।
Related Stories
जिलाधिकारी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण
1 min read
December 7, 2024