
डीआईजी कलानिधि नैथानी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे ऑपरेशन पहचान के तहत रेंज में अपराधों पर लगाम लगाने में सफलता मिल रही है। ऑपरेशन पहचान के तहत बीते दो माह में जहां अपराधों में काफी कमी आयी है वहीं पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की गई।
रेंज की पुलिस ने दो महीने में गुण्डा अधिनियम के 314, गैगस्टर अधिनियम के 56, शस्त्र अधिनियम के 581, एनडीपीएस के 57, आबकारी अधिनियम के 559 एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 2 अभियोग पंजीकृत किये। इस अवधि में 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, जबकि 78 अपराधियो को जिला बदर किया गया। 50-50 हजार के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली।
जनपद मेरठ में गुण्डा अधिनियम के 113, गैंगस्टर अधिनियम के 17, शस्त्र अधिनियम के 163, एनडीपीएस अधिनियम के 16 एवं आबकारी अधिनियम के 121 अभियोंग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी। जनपद बुलन्दशहर में गुण्डा अधिनियम के 95, गैंगस्टर अधिनियम के 26, रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के 02, शस्त्र अधिनियम के 265, एनडीपीएस अधिनियम के 32 एवं आबकारी अधिनियम के 327 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं। जनपद बागपत में गुण्डा अधिनियम के 73, गैंगस्टर अधिनियम के 06, शस्त्र अधिनियम के 73, एनडीपीएस अधिनियम के 06 एवं आबकारी अधिनियम के 53 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं।
जनपद हापुड मे गुण्डा अधिनियम के 33, गैंगस्टर अधिनियम के 07, शस्त्र अधिनियम के 80, एनडीपीएस अधिनियम के 03 एवं आबकारी अधिनियम के 58 अभियोंग पंजीकृत किये गये हैं। परिक्षेत्र स्तर पर ऑपरेशन पहचान के तहत 223 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्यवाही की गई है, जिसमे जनपद मेरठ में 89, बुलन्दशहर में 73, बागपत में 43 एवं हापुड़ में 18 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं।
परिक्षेत्रीय पुलिस द्वारा ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत 2 माह में किये गये सराहनीय कार्यों से महत्वपूर्ण अपराधों जैसे- हत्या, लूट/डकैती, बलात्कार, गृहभेदन आदि अपराधों में वर्ष 2023/24 के सापेक्ष वर्ष 2025 में काफी कमी आयी है। वर्ष 2024 के शुरुआती दो माह में परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदों में हत्या के 32, लूट/डकैती के 16, बलात्कार के 24 एवं गृहभेदन के 65 अभियोग पंजीकृत किये गये वहीं वर्ष 2025 में हत्या के 27, लूट/डकैती के 08, बलात्कार के 15 एवं गृहभेदन के 33 अभियोग पंजीकृत हुए हैं। अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए अभियान निरन्तर जारी है।