![](https://citynewz24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-2024-06-01t223004372_1717261209-1024x768.jpg)
भारतीय टीम छह माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी हो रही है। बतादें कि आज भारत गुरुवार को जब पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने होगा तो निगाहें 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ गौतम गंभीर पर होंगी। भारतीय टीम की तरह विराट और रोहित ने भी अंतिम बार वनडे क्रिकेट श्रीलंका के खिलाफ बीते वर्ष अगस्त में हुई सीरीज में खेले थे। इस सीरीज में भारतीय टीम को हार मिली थी। विराट यहां भी नहीं चले थे और रोहित ने दो अर्धशतक जड़े थे। गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच पहला दौरा भी था और भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी। ऐसे में टीम इंडिया को गंभीर की देखरेख में अब भी पहली वनडे जीत की तलाश है। मैच की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे से होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा। दोनों के पास तीन मैचों की इस सीरीज में बल्ले से दम भरकर आलोचकों का मुंह बंद करने का यह बेहद अहम मौका है। यहां की असफलता दोनों के भविष्य को लेकर उठ रही आवाजों को और ज्यादा बुलंद कर देगी। रोहित और विराट का 2023 के विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा था। विराट ने 765 और रोहित ने 597 रन बनाए थे।