भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठन जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी से संगठनात्मक चर्चा करते हुए निकाय चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि निकाय क्षेत्रों के पार्टी मंडल अध्यक्षों के द्वारा सभी वार्डों के लिए जो पैनल तैयार किया जाएगा उसकी जांच करने के पश्चात प्रदेश नेतृत्व को भेज दिया जायेगा।
बैठक में रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला महामंत्री आशु चौधरी व आशुतोष शर्मा, मंडल प्रभारी निर्मल सिंह, नेत्रपाल चौहान, बिशनपाल कश्यप, तेलूराम प्रधान, अशोक मेहता,धर्मेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, कैलाश भंडारी, अरविन्द अग्रवाल,आकाश चौहान आदि उपस्थित रहे।